नाहन: जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है. जिसकी चपेट में लगभग हजारों लोग आ चुके हैं. नादौन में टैंकर के जरिए जल शक्ति विभाग पेयजल उपलब्ध करवा रहा है और वहां पर पेयजल स्त्रोत की जांच की जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है और अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन को रोग से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद आंत्रशोथ रोग (गैस्ट्रोएंट्राइटिस) को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट हो गया है. हालांकि जिला में फिलहाल आंत्रशोथ का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन रोग से बचाव को लेकर प्रशासन ने स्वास्थ्य व जल शक्ति विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सिरमौर जिला प्रशासन ने भी इस मामले में रिव्यू किया है.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग व जल शक्ति विभाग के साथ किए गए रिव्यू में सामने आया है कि फिलहाल जिला में आंत्रशोथ का कोई भी मामला नहीं हैं, लेकिन लोगों को सचेत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि आंगनबाड़ी वर्करों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए.