हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लहसुन उत्पादकों के खिले चेहरे, कोरोना काल में मिल रहे अच्छे दाम - garlic growers in nahan

पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल जिला सिरमौर में लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है. लहसुन के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. सिरमौर जिला का लहसुन बाहरी राज्यों की मंडियों में पहुंच रहा है और 100 से 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लहसुन के दाम मिल रहे हैं. लहसुन के दाम अच्छे मिलने से किसानों में काफी खुशी है.

garlic growers in nahan
नाहन में लहसुन की खेती.

By

Published : Jun 9, 2021, 8:18 PM IST

नाहन:कोरोना काल के बीच जिला सिरमौर में लहसुन के अच्छे दाम मिलने से लहसुन उत्पादकों के उनके चेहरे खिले हुए हैं. पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है और लहसुन के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. सिरमौर जिला लहसुन के उत्पादन के लिए जाना जाता है, खासकर जिला के गिरीपार इलाके में भारी मात्रा में लहसुन का उत्पादन होता है. इस बार क्षेत्र में जहां पिछले कई सालों के मुकाबले लहसुन की अच्छी पैदावार हुई है, तो वहीं दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. दरअसल, सिरमौर जिला का लहसुन बाहरी राज्यों की मंडियों में पहुंच रहा है और 100 से 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लहसुन के दाम मिल रहे हैं.

100 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा लहसुन

किसानों का कहना है कि कोरोना काल के बीच 100 से 150 रुपए प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान बेहद खुश हैं, कोरोना महामारी के चलते इस कठिन समय में उन्हें बड़ी राहत मिल रही है. किसानों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर उन्हें 90 से 100 प्रति किलो दाम मिल रहे हैं, जबकि दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य राज्याों की मंडियों में लहसुन 150 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

इन क्षेत्रों में होता है लहसुन का उत्पादन

उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला के हरिपुरधार, शिलाई, डलियानु, टिंबी आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बहुत अधिक मात्रा में लहसुन का उत्पादन किया जाता है. वहां अधिकतर लोगों की आर्थिकी लहसुन की फसल पर ही टिकी है. लिहाजा इस बार अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुश है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! मई माह में कुल्लू में पर्यटन कारोबारियों को करीब 300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details