हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना टिक्टर बाजार में अब नहीं दिखेगा कूड़ा, पंचायत प्रधान ने शुरू की ये पहल - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ के नैना टिक्कर बाजार में कूड़े की समस्या का समाधान करने के लिए दुकादारों के साथ बैठक कर एक कमेटी का गठन किया गय है. नैना टिक्कर बाजार के साथ ही 15 फीट का जालीनुमा कूड़ा दान पंचायत द्वारा बनाया गया है, जिसमें सूखा कूड़ा डाल कर जलाया जाएगा. साथ ही पंचायत द्वारा एक सफाई कर्मचारी भी रखा गया है, जो बाजार में हर रोज झाड़ू लगाएगा.

garbage-problem-solve-in-rajgarh
नैना टिक्टर बाजार में अब नही दिखेगा कूडा

By

Published : Apr 11, 2021, 7:57 PM IST

राजगढ़/सिरमौर:नैना टिक्कर बाजार में अब कूड़ा हर कहीं बिखरा नहीं मिलेगा, क्योंकि ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान अंजू ठाकुर ने सभी की सहमति के साथ स्थाई समाधान निकाल दिया है. दरअसल नैना टिक्कर बाजार के साथ ही 15 फीट का जालीनुमा कूड़ा दान पंचायत द्वारा बनाया गया है, जिसमें सूखा कूड़ा डाल कर जलाया जाएगा. साथ ही पंचायत द्वारा एक सफाई कर्मचारी भी रखा गया है, जो बाजार में हर रोज झाड़ू लगाएगा. जिससे ना सिर्फ बाजार साफ सुथरा रहेगा, बल्कि बिखरे कूड़ा व प्लास्टिक को पशु भी नहीं खा पाएंगे.

प्रधान ने लोगों से की सहयोग की अपील

प्रधान अंजू ने बताया कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में कूड़ेदान रखने की अपील भी की गयी है, ताकि उस कूड़े को सफाई कर्मचारी इकट्ठा कर ले जा सकें. नई पंचायत द्वारा पहला कदम बढ़ाते हुए नैना टिक्कर कस्बे में सूखे कचरे के निपटान की व्यवस्था करवाई गयी है. उन्होंने कहा कि उनका सर्व प्रथम लक्ष्य नैना टिक्कर बाजार सहित पूरी पंचायत को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना है. इसी के चलते नैना टिक्कर कस्बे में कूड़े के निपटान की एक स्थाई व्यवस्था की गई और कस्बे की सफाई के लिए एक सफाई कर्मचारी भी रखा गया है.

नैना टिक्कर कस्बा है केन्द्र बिंदु

नैना टिक्कर कस्बे में लगभग डेढ़ सौ के करीब छोटी-बड़ी दुकानें हैं और नैना टिक्कर में सरकारी व निजी बसों का ठहराव केंद्र भी है. ऐसे में प्रतिदिन सूखे कचरे का ढेर लगना स्वाभाविक है. जिसके निपटान के लिए पिछले 10 वर्षों से कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे थे, जबकि स्थानीय दुकानदारों द्वारा पूर्व पंचायत प्रशासन सहित सरकार के नुमाइंदों तक कूड़े के निपटान की व्यवस्था करने की मांग उठाई जाती रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details