हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद नाहन का स्वच्छता की दिशा में एक ओर कदम, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह हुआ शुरू - नगर परिषद नाहन

नाहन में इन दिनों का स्वच्छता की दिशा में नगर परिषद की तरफ से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का काम किया जा रहा है. शहर के 13 वार्डों में सफाई कर्मचारी लोगों के घर द्वार जा कर कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं.

Garbage  collected door-to-door in Nahan
नाहन की गलियों में बजाई जा रही सिटी

By

Published : Mar 4, 2020, 8:54 AM IST

नाहन: 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन की गलियों में इन दिनों सुबह के वक्त सफाई कर्मचारी सिटी बजाते हुए नजर आ रहे हैं, इसके पीछे एक खास मकसद है. नगर परिषद ने अब सिटी बजाकर घर-घर से कूड़ा संग्रह करने का काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत सफाई कर्मचारी सिटी बजाकर अपने आने की सूचना लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद विभिन्न कार्य कर रही है. इसी के तहत नगर परिषद ने एक ओर कदम बढ़ाया है, जिसके तहत नाहन में सिटी बजाकर घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है. शहर के सभी 13 वार्डों में सफाई कर्मचारी प्रतिदिन 9 बजे पहुंच जाते हैं और सीटी बजाते हुए नजर आते हैं. यह एक सूचना है कि लोग अपना गीला और सूखा कूड़ा उन्हें दें.

सिटी की आवाज सुनते ही लोग घरों से निकल पड़ते हैं और अपना कूड़ा सफाई कर्मचारियों को देते हैं. इससे नाहन में स्वच्छता में सुधार दिखने लगा है और इधर-उधर कूड़ा फैंकना काफी कम हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत अब नाहन के सभी 13 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह किया जा रहा है. सभी कर्मचारियों को सिटी दी गई है, ताकि रोज लोगों को कर्मचारियों के आने की सूचना मिल सके. कार्यकारी अधिकारी ने लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह खुले में कचरा न फैंककर कर्मचारियों के हवाले करें.

नगर परिषद का यह कदम सराहनीय है. इससे महिलाओं, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को लाभ हो रहा है और उनका कूड़ा उनके घर द्वार से ही लिया जा रहा है. साथ ही शहर भी स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर बस स्टैंड के खोखों पर चला पीला पंजा, बार-बार मोहलत देने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details