हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर, लगाए ये आरोप - himachal by poll

कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 19, 2019, 11:06 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. गंगूराम राम मुसाफिर ने कहा कि भाजपा नेता केवल जुबानी विकास दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पच्छाद विस क्षेत्र में जो सड़कें बनी थीं उन्हें पक्का करना तो दूर की बात बीजेपी ने सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा मौजूदा सरकार के राज में अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं हैं. स्कूलों में टीचर्स नहीं है. उन्होंने कहा पच्छाद में जो भी विकास हुआ है वो पूर्व की वीरभद्र सरकार की देन है. मुसाफिर ने कहा की बीजेपी के नेता केंद्र सरकार की योजनाओं को ऐसे परोस रहे हैं जैसे की वो प्रदेश सरकार की योजनाएं हों.

वीडियो.

गंगू राम मुसाफिर ने कहा उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए विस क्षेत्र की 60 पंचायतों का दौरा किया है और पाया है कि बीजेपी के खिलाफ लोगों में रोष है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बावजूद इसके भाजपा उपचुनाव को पैसों और बल के प्रयोग पर जीतना चाहती है, जिसके चलते आचार संहिता का उल्लंघन बीजेपी के नेता धड़ल्ले से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details