पांवटा साहिब: देश भर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. हिमाचल में भी गणेशोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पांवटा साहिब के माजरा में में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई.
पांवटा साहिब में गणेश पूजा की धूम, गणपति बप्पा के जयकारे से गूंज उठा शहर - गणपति बप्पा
पांवटा साहिब के माजरा में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई. माजरा बायपास से लेकर शिव मंदिर माजरा तक गणेश भगवान की मूर्ति की शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं, गणेश मूर्ति की स्थापना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया.
पांवटा साहिब में गणेश पूजा की धूम
माजरा बायपास से लेकर शिव मंदिर माजरा तक गणेश भगवान की मूर्ति की शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं, गणेश मूर्ति की स्थापना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल माजरा, महिला मंडल माजरा व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गणपति पूजन का आयोजन किया जा रहा है. गणेश उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.