हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चूड़धार में 14 फीट बर्फबारी, मंदिर की एक मंजिल समेत कई ढाबे बर्फ में 'दफन' - churdhaar news

सोमवार शाम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. चूड़धार में कई ढाबे भी बर्फ में दब चुके हैं.

snowfall in churdhaar
चूड़धार में बर्फबारी

By

Published : Jan 28, 2020, 1:14 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. इसके चलते चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई.

बर्फबारी होने से एक बार फिर पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है. ज्यादातर लोग बेरहम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं. चूड़धार में अब तक 14 से 15 फुट से भी अधिक बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से बर्फ में दब चुकी है. चूड़ेश्वर सेवा समिति की सरायं के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से बर्फ में दब चुके हैं.

मौसम की बेरुखी से गिरिपार क्षेत्र में सुविधाएं ठप्प हो सकती हैं. बर्फबारी के चलते दो मार्ग कुपवी व लवानधार मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं, लगातार बर्फबारी का क्रम जारी रहने से ज्यादातर मार्ग बंद होने के आसार बन सकते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कालाअंब और पांवटा साहिब का हवा-पानी दूषित, NGT ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details