नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. इसके चलते चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई.
बर्फबारी होने से एक बार फिर पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है. ज्यादातर लोग बेरहम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं. चूड़धार में अब तक 14 से 15 फुट से भी अधिक बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से बर्फ में दब चुकी है. चूड़ेश्वर सेवा समिति की सरायं के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से बर्फ में दब चुके हैं.