हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्तव्यों के साथ ही सामाजिक सरोकार में भी पीछे नहीं है खाकी, नाहन में शुरू होगी दूसरी मुफ्त पाठशाला - Free police school-2

अब नाहन पुलिस लाइन में निशुल्क पुलिस पाठशाला शुरू करने जा रहे हैं, जिसे पुलिस की दूसरी पाठशाला भी कहा जा सकता है. इससे पहले आईआरबी बटालियन धौलाकुआं में भी पहली निशुल्क पुलिस पाठशाला शुरू की गई थी.

Free police school

By

Published : Sep 26, 2019, 5:38 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा के प्रयासों से जिला में जल्द ही पुलिस की दूसरी निशुल्क पाठशाला शुरू होने जा रही है. निशुल्क पुलिस पाठशाला-2 पुलिस लाइन नाहन में आरंभ होगी. इस लेकर तैयारियां चल रही है.

बता दें कि प्रत्येक रविवार को यहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. यह पाठशाला एक निजी स्कूल के सौजन्य से शुरू होगी, जिसमें संबंधित स्कूल के अध्यापक ही बच्चों को कोचिंग देंगे. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अब नाहन पुलिस लाइन में निशुल्क पुलिस पाठशाला शुरू करने जा रहे हैं, जिसे पुलिस की दूसरी पाठशाला भी कहा जा सकता है. इससे पहले आईआरबी बटालियन धौलाकुआं में भी पहली निशुल्क पुलिस पाठशाला शुरू की गई थी.

वीडियो.

पुलिस लाइन नाहन में खुलने वाली निशुल्क पाठशाला बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए रहेगी, जो साइंस विषय से संबंध रखते हैं. यह पाठशाला भी हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी, जिसमें तीन विषय गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

एसपी ने बताया कि इस पाठशाला के लिए उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो ट्यूशन आर्थिक कारणों के चलते नहीं ले सकते. बशर्त इस पाठशाला के लिए सीरियस व जरूरतमंद बच्चों को ही लिया जाएगा. पाठशाला में स्टूडेंट्स को लेने से पहले इसी रविवार को 29 सितंबर को एक बेसिक टेस्ट लिया जाएगा और जो इस टेस्ट में पास होगा उसे ही कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने इससे पहले धौलाकुआं में स्थित पुलिस की छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी (आईआरबी) में भी बतौर कमांडेंट रहते हुए निशुल्क पुलिस पाठशाला शुरू की थी, जो सफलतापूर्वक चल रही है. ऐसे में अब दूसरी पाठशाला नाहन के पुलिस लाइन में एसपी अजय कृष्ण शर्मा के ही प्रयासों से शुरू होने जा रही है, जोकि इस बात को साबित करती है कि खाकी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी पीछे नहीं है.

पढ़ेंः जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आएंगे घर, अभिनंदन रैली में CM जयराम करेंगे भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details