नाहन: सिरमौर जिला में हर बच्चे को कृमि मुक्त करने के उद्देश्य के साथ सोमवार से कृमि उन्मूलन सप्ताह की शुरुआत हो गई है. 2 से 10 नवंबर तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के 1,91,138 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी. जबकि 1 से 5 वर्ष के 43,899 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई जाएगी. कोरोना काल के चलते इस बार बच्चों को यह दवा जिले में 612 आशा वर्कर्स व 130 स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर में वितरित की जा रही है.
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बच्चों की आंतों में कीड़े होने से कुछ भी खाया पीया शरीर को नहीं लगता और बच्चे एनीमिया के शिकार हो जाते हैं. जिसे रोकने के लिए जिला में 612 आशा कार्यकर्ता और 130 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को विटामिन-ए और एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आज सभी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दवाओं की सप्लाई उपलब्ध करवा दी गई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत घर-घर जाकर बच्चों को यह दवा दी जाएगी.