राजगढ़ःउप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय राजगढ़ नें आयुष विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत ठौड निवाड मे एक निःशुल्क बहु-विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.
उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ विधायक रीना कश्यप ने किया. इस मौके पर रीना कश्यप ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से लोगों को उनके घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा मिल जाती है. आयुर्वेद हमारे देश की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है और इस पद्धति से ईलाज कराने से रोगी को लंबे समय तक रोगों से छुटकारा मिल जाता है.
ये भी पढ़ेंःमशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल
विधायक रीना कश्यप ने बताया
कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.
इस दौरान उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने करोना महामारी से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने व संयमित दिनचर्या के बार मे रोगियों को विस्तार से बताया.
शिविर में लगभग 226 रोगियों की जांच
ठौड निवाड में आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद विभाग के लगभग एक दर्जन से अधिक डाक्टरों व पेरा मैडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी. इस शिविर में लगभग 226 रोगियों की जांच की गई और रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया.
ये भी पढ़ें:पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी