हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, गरीबों को दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं - फ्री मेडिकल कैंप

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत अब तक 50 से अधिक मरीजों की आई सर्जरी की जा चुकी है.

Free medical camp organized in Paonta Sahib

By

Published : Nov 16, 2019, 10:24 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. जिनके द्वारा प्रदेश के गरीब तबकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पांवटा में शुक्रवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में प्रदेश सरकार द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.

प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए इस फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन विधायक सुखराम चौधरी ने किया. इस दौरान सुखराम चौधरी ने सरकार के प्रयासों से जनता को अवगत करवाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई प्रयास कर रही है.सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फ्री कैंप के माध्यम से गरीब लोगों के ऑपरेशन करवा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के इंचार्ज एसएमओ संजीव सहगल ने बताया कि फ्री कैंप के माध्यम से गरीब लोगों के अस्पताल में ऑपरेशन किए जा रहे हैं. 800 लोगों की ओपीडी हो चुकी है. अभी तक 80 लोगों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं. वहीं, फ्री मेडिकल कैंप के दौरान 50 लोगों की आई सर्जरी भी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details