हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में निशुल्क लगेंगे बिजली कनेक्शन,3 हजार जरूरतमंद परिवारों के घर होंगे रोशन - sirmour latest news

जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अतंर्गत 3000 गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 9 लाख 12 हजार रुपये व्यय कर जिला के तीनों विद्युत मंडलों में 818 जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है. बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बताया कि इस योजना में बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है.

free Electricity connection will be provided in Sirmaur
फोटो

By

Published : Feb 8, 2021, 5:23 PM IST

नाहनः प्रदेश सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री रोशनी योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत सिरमौर जिला में भी हजारों जरूरतमंद परिवार लाभान्वित होंगे. जिला में ऐसे 3 हजार परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. इस योजना का मुख्य मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना है.

योजना में यह मंडल शामिल

दरअसल जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अतंर्गत 3000 गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 9 लाख 12 हजार रुपये व्यय कर जिला के तीनों विद्युत मंडलों में 818 जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है. नाहन विद्युत मंडल में 159, पांवटा साहिब विद्युत मंडल में 201 और राजगढ़ विद्युत मंडल में 458 परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है.

वीडियो

बीपीएल परिवारों को दी जा रही प्राथमिकता

बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत सिरमौर जिला में 3 हजार निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कई मापदंड निर्धारित किए गई शर्तों को पूरा करने के बाद ही बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. इनमें मुख्य रूप से बीपीएल परिवारों को लिया गया है.

साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं को मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा, जिनके घर में बिजली पर खर्च 2 किलोवाट से कम हो. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विभाग के पास लोगों के आवेदन आ रहे है, विभाग संबंधित उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाने की औपचारिकता पूरी कर रहा है. उन्होंने पात्र लोगों से अपील की है कि लोग जल्द संबंधित दस्तावेज बिजली बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सके.

बजट में 13 करोड़ 16 लाख रूपए का प्रावधान

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब तबके के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री रोशनी योजना की घोषणा की थी, जिसके लिए 13 करोड़ 16 लाख रूपए के बजट प्रावधान किया गया. इस योजना के तहत प्रदेश भर में 17550 गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-शिमलाः डीडीयू में शुरू हुई OPD, दो दर्जन से अधिक मरीजों की हुई सर्जरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details