नाहन: समाज को एक नई दिशा देने और जरूरतमंद प्रतिभा संपन्न छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए अब पुलिस विभाग भी आगे आने लगा है. ऐसा ही एक काम सिरमौर पुलिस भी कर रही है. नाहन के पुलिस लाइन में हर रविवार को नि:शुल्क पुलिस पाठशाला आयोजित की जाती है.
इसमें एक निजी स्कूल के अध्यापक इन बच्चों को गणित, विज्ञान आदि विषयों पर कोचिंग देते हैं. यह पाठशाला विशेष तौर पर विज्ञान के छात्रों के लिए आयोजित की जाती हैं. यहां बच्चे नि:शुल्क अपने पूरे हफ्ते के कार्य, प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करते हैं.
पुलिस पाठशाला में ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चे कोचिंग लेने आ रहे हैं. इस विशेष पाठशाला के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया और उसमें चयनित बच्चों को ही इस पाठशाला में पढ़ाया जाता है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि गरीब बच्चे जोकि प्रतिभा संपन्न हो, उनके लिए यह पाठशाला खोली गई है.
यहां पर निजी स्कूल के अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं. इस पाठशाला में बच्चों को गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाई जा रही है. इस मुहिम का उद्देश्य प्रतिभा संपन्न बच्चों को मंच प्रदान करना है और उनको भविष्य के लिए तैयार करना है.
वहीं पाठशाला में कोचिंग ले रहे छात्रों ने कहा कि यह पाठशाला बहुत अच्छी साबित हो रही है. उनके सभी प्रश्नों के उतर यहां मिल जाते हैं. वो हर रविवार को यहां आते हैं ओर उन्हें अच्छी शिक्षा मिल रही है.
वहीं, एक अन्य छात्रा ने कहा कि पुलिस पाठशाला में आकर उनके काफी विषयों पर अच्छी पकड़ हुई है ओर यह उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. कुल मिलाकर सिरमौर पुलिस का यह प्रयास बहुत कामयाब साबित हो रहा है. इससे जरूरतमंद बच्चों को भी उच्च स्तर की कोचिंग सुविधा निशुल्क मिल रही है.
ये भी पढ़ें: सुरला पंचायत में श्मशान घाट विवाद ने पकड़ा तूल, दलित शोषण मुक्ति मंच ने प्रशासन को दी चेतावनी