हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट: गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 14 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 87

गोबिंदगढ़ मोहल्ला में बुधवार देर रात 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक साथ फिर इतने मामले आने के बाद गोबिंदगढ़ मोहल्ला में संक्रमितों का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया है. इन सभी नए मामलों को मिलाकर जिला में एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है.

corona cases in Gobindgarh mohalla
गोबिंदगढ़ मोहल्ले में कोरोना मामले

By

Published : Jul 23, 2020, 8:50 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में बुधवार देर रात एक बार फिर कोरोना ने कहर मचाया है. एक बार फिर यहां 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. देर रात मेडिकल कॉलेज नाहन से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सामने आए 14 नए मामलों में संक्रमितों की उम्र 13 से 76 वर्ष के बीच है. इनमें 7 पुरूष व 7 महिलाएं शामिल हैं.

एक साथ फिर इतने मामले आने के बाद गोबिंदगढ़ मोहल्ला में संक्रमितों का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया है. देर रात एक अन्य मामले में खेड़ा विक्रबाग क्षेत्र के 34 वर्षीय पुरूष की फॉलोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सभी नए मामलों को मिलाकर जिला में एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है. देर रात आए नए मामलों की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है.

वीडियो

दरअसल, बीते रोज बुधवार को जिला से कुल 295 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर रात प्रशासन को मिली है. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला में अब भी सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है. प्रशासन के प्रयास है कि एक-दो दिन में यहां सैंपलिंग के काम को समाप्त कर लिया जाए, ताकि इसके बाद संबंधित लोगों के संपर्क में आए शहर के लोगों की भी रैंडम सैपलिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में प्रयास किए जा रहे हैं कि यहां सैंपलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएं. इसके बाद गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के संपर्क में आए शहर के अन्य लोगों की रैंडम सैंपलिंग के काम को शुरू किया जाएगा. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर के जो लोग भी संबंधित क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए हैं या फिर किसी को ऐसा अंदेशा हो कि तो वह टेस्टिंग के लिए स्वेच्छा से आगे आएं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोविड-19 नियमों की कड़ाई से पालना करें.

कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से कोरोना पॉजिटिव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से रोजाना यहां से संक्रमित मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है और संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शिलाई के साथ लगते क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, DC सिरमौर ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details