नाहन: सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में बुधवार देर रात एक बार फिर कोरोना ने कहर मचाया है. एक बार फिर यहां 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. देर रात मेडिकल कॉलेज नाहन से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सामने आए 14 नए मामलों में संक्रमितों की उम्र 13 से 76 वर्ष के बीच है. इनमें 7 पुरूष व 7 महिलाएं शामिल हैं.
एक साथ फिर इतने मामले आने के बाद गोबिंदगढ़ मोहल्ला में संक्रमितों का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया है. देर रात एक अन्य मामले में खेड़ा विक्रबाग क्षेत्र के 34 वर्षीय पुरूष की फॉलोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सभी नए मामलों को मिलाकर जिला में एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है. देर रात आए नए मामलों की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है.
दरअसल, बीते रोज बुधवार को जिला से कुल 295 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर रात प्रशासन को मिली है. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला में अब भी सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है. प्रशासन के प्रयास है कि एक-दो दिन में यहां सैंपलिंग के काम को समाप्त कर लिया जाए, ताकि इसके बाद संबंधित लोगों के संपर्क में आए शहर के लोगों की भी रैंडम सैपलिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके.