नशा माफिया पर कार्रवाई, खारा के जंगलों में 4 हजार लीटर अवैध शराब की नष्ट - नशा माफिया पर कार्रवाई
वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल में दबिश देते हुए 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की, दबिश के दौरान शराब माफिया फरार.
नशा माफिया पर कार्रवाई
नाहन: पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के अड्डे को तबाह किया. वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश देते हुए करीब 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की है. दबिश के दौरान शराब माफिया फरार हो गए.
विभाग ने जंगल से 9 भट्ठियां तबाह कर दी हैं. साथ ही भट्टियों के उपर रखे 35 ड्रम और उसमें मौजूद हजारों लीटर कच्ची लाहण को भी बहा दिया गया है.