हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा माफिया पर कार्रवाई, खारा के जंगलों में 4 हजार लीटर अवैध शराब की नष्ट - नशा माफिया पर कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल में दबिश देते हुए 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की, दबिश के दौरान शराब माफिया फरार.

नशा माफिया पर कार्रवाई

By

Published : Aug 1, 2019, 6:37 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के अड्डे को तबाह किया. वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश देते हुए करीब 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की है. दबिश के दौरान शराब माफिया फरार हो गए.
विभाग ने जंगल से 9 भट्ठियां तबाह कर दी हैं. साथ ही भट्टियों के उपर रखे 35 ड्रम और उसमें मौजूद हजारों लीटर कच्ची लाहण को भी बहा दिया गया है.

खारा के जंगलों में 4 हजार लीटर अवैध शराब की नष्ट
जानकारी के अनुसार IFS प्रोबेशनर संगीता महला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई को देर शाम में अंजाम दिया, जिसमें विभाग ने दो टीमें बना कर कार्रवाई की. टीमें जंगल को दोनों तरफ से घेरकर शराब के अड्डे पर पहुंची, लेकिन शराब माफिया को इसकी भनक पहले से लग चुकी थी. वह पहले ही वहां से फरार हो चुके थे.पांवटा साहिब वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रीष ने पूछे जाने पर मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. आपको बता दें कि खारा के जंगल अवैध शराब की भट्टियां चलाने के लिए बदनाम हैं. समय-समय पर पुलिस और वन विभाग की टीमें यहां पर दबिश देती रहती हैं. इसके बावजूद इसके इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details