हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: धौलाकुआं में मनाया गया छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी का स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

धौलाकुआं में छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी का स्थापना दिवस कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सूक्ष्म रूप से मनाया गया. जिसमें जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की.

Foundation Day of Sixth Indian Reserve Corps celebrated in Dhaulakuan
फोटो.

By

Published : Nov 17, 2020, 5:49 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के धौलाकुआं में छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी का स्थापना दिवस कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सूक्ष्म रूप से मनाया गया. जिसमें जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की.

वहीं, बटालियन के मनोज जोशी और अन्य जवानों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. मंगलवार को धौलाकुआं में स्थित छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी के द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और उसके पश्चात मुख्य अतिथि बबीता राणा ने छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी के जवानों को 11वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए जवानों को पीठ थपथपाई गई.

वीडियो.

11वें स्थापना दिवस पर छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं में एएसपी बबीता राणा मुख्य‌ अतिथि बबीता राणा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बटालियन के द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई गई है और बटालियन के द्वारा पूरे भारतवर्ष में जहां पर भी पुलिस बल की जरूरत होती है वहां पर इस बटालियन के द्वारा मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाई जाती है.

सबसे बड़ी बात यह है कि आज तक किसी भी जवान की कोई भी शिकायत नहीं आई है और यह जवान पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं. वहीं, धौलाकुआं ग्राम पंचायत प्रधान मलकीत सिंह ने भी भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों को 11वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने भी भारतीय रिजर्व बटालियन को बधाई दी. जिसका संदेश मुख्य अतिथि बबीता राणा के द्वारा भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों को सुनाया गया. इस मौके पर विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें टैग ऑफ वार, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details