नाहन: लंबे अरसे बाद पच्छाद उपचुनाव के लिए सिरमौर जिला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनावी जनसभा के दौरान जनता को फ्लैशबैक में ले गए और अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों के लिए किए हुए कार्य गिनवाने लगे. जनसभा को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के गांव तक बीजेपी ने ही सड़क पक्की करवाई थी.
जनसभा को फ्लैशबैक में ले गए धूमल, सिरमौरवासियों को याद दिलवाए सत्ता में रहते हुए अपने कार्य - Pachad by elction
पच्छाद में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने लोगों को गिनवाए अपने कार्यकाल में किए हुए काम. जनसभा से बोला विकास का दूसरा नाम भाजपा.
![जनसभा को फ्लैशबैक में ले गए धूमल, सिरमौरवासियों को याद दिलवाए सत्ता में रहते हुए अपने कार्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4733327-thumbnail-3x2-smr.jpg)
परमार के गांव को स्कूल भी भाजपा ने दिया था. इसके साथ ही उनकी प्रतिमा की स्थापना नाहन में बीजेपी की सत्ता में रहते हुए हुई थी. धूमल ने कहा कि 'सिरमौरवासियों मैं आपको याद दिलवाने आया हूं कि 25 जनवरी 1973 को जब आप सोए थे, तो शामलात जमीन के मालिक थे, लेकिन जब अगले दिन उठे तो जमीन सरकार की हो गई थी. रातों-रात शामलात जमीन किसानों से छीन ली गई थी, जिसे धूमल सरकार ने क्षेत्र के लोगों को वापिस दिलवाया था.
जिला सिरमौर को पहला पॉलिटेक्निक, सराहां में डिग्री कॉलेज, आईआरबी धौला कुआं, एसडीएम कार्यालय संगड़ा ऐसे बहुत से ऐसे कार्य हैं, जो जिलावासियों के लिए भाजपा की देन थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास है.