पांवटा साहिब:कांग्रेस को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है, इसलिए उन्हें बांधने के लिए 6 सीपीएस बनाए गए हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारवार्ता के दौरान कही. पूर्व सीएम ने कहा कि एक महीने बाद कांग्रेस ने आधा अधुरा मंत्रीमंडल का गठन किया है. जिसमें 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए हैं जो की असंवैधानिक है. कांग्रेस ने सरकार बनाए रखने के लिए यह काम किया है. साथ ही सरकार ने अन्य तीन लोगों को केबिनेट रेंक का दर्जा दिया है. जिससे प्रदेश की जनता पर बोझ बढ़ेगा. (jairam thakur target congress) (jairam thakur in paonta sahib)
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार के नेताओं ने हिमाचल में खर्च कम करने की बात की थी, पर 6 सीपीएस बनाने से उन्होंने हिमाचल की गरीब जनता पर करोड़ों रुपए का बोझ डाल दिया है. कांग्रेस नेता सत्ता सुख भोगने के लिए गरीबों पर बोझ डाल रहे हैं. बड़ी जल्दी प्रदेश सरकार 3000 करोड़ का एक कर्ज भी लेने जा रही है. उसके लिए विधानसभा में इन्होंने बिल भी पारित किया है. शायद यह कर्ज केवल सीपीएस बनाने के लिए ही लिया जा रहा है. व्यवस्था परिवर्तन करने की बात करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार जनता पर एक के बाद एक महंगाई का बोझ डालने वाले काम कर रही है.