नाहन: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, प्रदेश में करीब दो माह से ज्यादा समय से जारी कर्फ्यू के कारण आमजन को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्याओं को लेकर विपक्ष आए दिन सरकार पर निशाना साधती रहती है.
वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर जिला सिरमौर की जमकर अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 की जंग में पिछले 3 महीने से जिला का हाल पूछने वाला कोई नहीं है.
गंगूराम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर हिमाचल निर्माता के गृह जिला सिरमौर की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जिला विकास के लिए तरस रहा है. जिला की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल खोलकर इस उम्मीद के साथ सत्ता सौंपी थी कि विकास की राह में जिला शिखर पर पहुंचेगा.
मुसाफिर ने कहा कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि चाहे भ्रष्टाचार की वजह से या फिर भाजपा की नीति से सिरमौर के साथ विकास के मामले में बहुत भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो कार्य छोड़े गए थे, उनसे 1 इंच आगे भी काम नहीं हुआ है. सरकार ने केवल घोषणाओं से ही लोगों का पेट भरने का प्रयास किया है.