हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल निर्माता के गृह जिला की अनदेखी पर बोले गंगूराम, जयराम 'राज' में विकास के लिए तरस रहा सिरमौर - गंगूराम मुसाफिर न्यूज

हिमाचल निर्माता के गृह जिला की अनदेखी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया हैं. मुसाफिर ने कहा कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि चाहे भ्रष्टाचार की वजह से या फिर भाजपा की नीति से सिरमौर के साथ विकास के मामले में बहुत भेदभाव हो रहा है.

Ganguram Musafir
गंगूराम मुसाफिर

By

Published : Jun 16, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 1:34 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, प्रदेश में करीब दो माह से ज्यादा समय से जारी कर्फ्यू के कारण आमजन को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्याओं को लेकर विपक्ष आए दिन सरकार पर निशाना साधती रहती है.

वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर जिला सिरमौर की जमकर अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 की जंग में पिछले 3 महीने से जिला का हाल पूछने वाला कोई नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

गंगूराम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर हिमाचल निर्माता के गृह जिला सिरमौर की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जिला विकास के लिए तरस रहा है. जिला की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल खोलकर इस उम्मीद के साथ सत्ता सौंपी थी कि विकास की राह में जिला शिखर पर पहुंचेगा.

मुसाफिर ने कहा कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि चाहे भ्रष्टाचार की वजह से या फिर भाजपा की नीति से सिरमौर के साथ विकास के मामले में बहुत भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो कार्य छोड़े गए थे, उनसे 1 इंच आगे भी काम नहीं हुआ है. सरकार ने केवल घोषणाओं से ही लोगों का पेट भरने का प्रयास किया है.

मुसाफिर ने कहा कि हालात यह है कि कोविड-19 की जंग में पिछले 3 महीने से जिला का हाल पूछने वाला भी कोई नहीं है. कोई आंसू पोछने वाला नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों के क्षेत्र में जिला का बुरा हाल है और इस सरकार में विकास देखने को नहीं मिल रहा है.

कोविड-19 की जंग में सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले सांसद सुरेश कश्यप के आम जनता को दर्शन नहीं हुए. पच्छाद से उपचुनाव में चुनकर गई नई विधायक रीना कश्यप भी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई हैं. पांवटा साहिब में भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां की नगर परिषद में हुआ भ्रष्टाचार भी किसी से छिपा नहीं है.

बता दें कि महामारी के दौर में भी विपक्ष और सरकार के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर भी विपक्ष सरकार आए दिन घेर रही है. साथ ही राजीव बिंदल के इस्तेफे को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने भी स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से बना DC सिरमौर का कार्यालय, किए गए ये बदलाव

Last Updated : Jun 16, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details