राजगढ़ः सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद में भूतपूर्व सैनिक व अर्धसैनिक संगठन के संयुक्त मोर्चे का गठन हुआ है. भूतपूर्व सैनिक व अर्धसैनिक बल संगठन समाजिक कार्यों के साथ-साथ सैनिक परिवारों व सेवानिवृत सैनिकों के हितों के लिए कार्य करेगा. संयुक्त मोर्चा सराहां में शहीद स्मारक बनाना चाहता है. जिसके लिए काफी समय से प्रयास चल रहे हैं, लेकिन जमीन व बजट का प्रावधान न होने से योजना सिरे नहीं चढ़ पाई.
ग्राम पंचायत शहीद स्मारक के लिए जमीन की मांग
अब शहीद स्मारक के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत से जमीन की मांग की जा रही है. संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के संयोजक संजय राजन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सराहां के उप-प्रधान नरेंद्र गोसांई से मिला. जहां उन्होंने सराहां कुश्ती स्टेडियम के साथ शहीद स्मारक व पार्क बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत शहीद स्मारक के लिए जमीन देती है तो देश की रक्षा में जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में यहां स्मारक का निर्माण हो सकेगा.
उप-प्रधान ने कहा
उप-प्रधान नरेंद्र गोसांई ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि इस महान कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस बात को पंचायत मीटिंग में रख कर जमीन उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.