हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के वन कर्मियों को लगी वैक्सीन, कर्मचारी बोले- टीका लगवाना बेहद जरूरी

मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में वन सर्कल नाहन के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की वैक्सीनेशन की गई. वन अरण्यपाल कार्यालय में इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम किए थे. यहां पर सुबह से ही जिले भर से आए वनकर्मियों ने वैक्सीन की डोज ली.

Phot
फोटो

By

Published : Jun 1, 2021, 3:57 PM IST

नाहन: प्रदेश सहित सिरमौर जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां आम जन को वैक्सीन लगाई जा रही है, तो वहीं सरकारी विभागों के लिए भी यह क्रम जारी है.

वन विभाग के स्टाफ को लगी वैक्सीन

मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में वन सर्कल नाहन के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की वैक्सीनेशन की गई. वन अरण्यपाल कार्यालय में इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम किए थे. यहां पर सुबह से ही जिले भर से आए वनकर्मियों ने वैक्सीन की डोज ली. वन विभाग के डिप्टी रेंजर विरेंद्र सिंह और वन कर्मी पुष्पा भारद्वाज और अन्य कर्मियों ने बताया कि वह लोग भी फील्ड में सेवाएं दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वन विभाग के स्टाफ की भी वैक्सीनेशन की गई.

वीडियो.

वैक्सीन के लिए स्वेच्छा से आगे आएं लोग

वनकर्मियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर वैक्सीन लेना जरूरी है, इसके लिए सभी लोगों को स्वेच्छा से आगे आना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला सिरमौर में लगातार कोविड-19 टीकाकरण का अभियान चल रहा है. जिले में 31 मई तक 1 लाख 26 हजार 730 लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है जिसमें 1,03,417 लोगों को पहली खुराक और 23,313 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में अब सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details