हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने जब्त की 2.37 लाख की लकड़ी, गुप्त सूचना के आधार पर लगाया था नाका - पांवटा साहिब में 20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त

वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब-सतौन मार्ग पर नाका लगाया. इस मार्ग पर बद्रीपुर से सतौन की तरफ जा रही एक पिक-अप को रोका गया. वन विभाग की टीम ने अवैध 20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त की. इस लकड़ी की कीमत लगभग 2.37 लाख रुपये आंकी गई है.

FOREST DEPARTMENT SEIZED ILLEGAL WOOD IN PAONTA SAHIB
वन विभाग ने जब्त की 2.37 लाख की लकड़ी

By

Published : Mar 11, 2021, 9:10 PM IST

पांवटा साहिबःवन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब-सतौन मार्ग पर नाका लगाया. इस मार्ग पर बद्रीपुर से सतौन की तरफ जा रही एक पिक-अप को रोका गया.

वन विभाग की टीम ने जांच के लिए पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पीछा करना शुरू कर दिया और आज पिकअप को दबोच लिया. वन विभाग की टीम ने अवैध 20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त की. इस लकड़ी की कीमत लगभग 2.37 लाख रुपये आंकी गई है.

पढ़ें-भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज

वन विभाग की गाड़ियों को टक्कर मारने का भी किया प्रयास

वन विभाग की टीम ने नाके से लगभग 20 किलोमीटर दूर पिकअप का पीछा कर पिकअप को गिरी नगर के कोटड़ी व्यास क्षेत्र में दबोचने में सफलता हासिल की. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की सूचना माजरा पुलिस थाने में दी गई, जिस पर थाना प्रभारी सूचा सिंह और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने दबोचने में अहम भूमिका निभाई. हैरानी की बात तो यह है कि पीछा करने के दौरान पिकअप ड्राइवर ने कई बार वन विभाग की गाड़ियों को टक्कर मारने का भी प्रयास किया.

20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त

माजरा पुलिस थाना प्रभारी सुचा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग ने 20 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त कर ली. इसकी डैमेज रिपोर्ट कर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः-सीएम करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details