हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर ADC के घर में घुसा सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - सांप रेस्क्यू

सिरमौर एडीसी के घर में शनिवार रात एक सांप घुस गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

ADC के घर में घुसा सांप
ADC के घर में घुसा सांप

By

Published : Aug 29, 2021, 1:42 PM IST

नाहन: गत रात को अचानक सिरमौर एडीसी के घर में एक सांप घुस गया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. वहीं, इस दौरान दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी नाहन सौरव जाखड़ को दी गई.

इसके बाद वन विभाग की टीम मौके की तरफ रवाना हुई. जहां मौके पर पहुंचे टीम सदस्य विशाल कुमार, अनिल कुमार, मोहसिन खान, महिंद्र और बलवीर सिंह ने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद पैढ़ीवाला के जंगल में इसे छोड़ दिया.

वीडियो.

वहीं, वन विभाग की टीम ने सरकार से मांग की है कि उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आधुनिक तकनीक के उपकरण मुहैया करवाया जाएं, क्योंकि कई बार जहरीले सांपों को रेस्क्यू करते हुए जान का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में उन्हें एडवांस तकनीक के उपकरण मुहैया करवाए जाएं. कुल मिलाकर सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

ये भी पढ़ें-आजादी के मतवाले महान क्रांतिकारी भाई हिरदा राम को भूल गईं सरकारें, ना घर मिला ना जमीन

ये भी पढ़ें-इस जन्माष्टमी बन रहा दुर्लभ संयोग, ब्रह्म मुहूर्त में इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details