नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मुख्य डाकघर के पास अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सैनिक वेलफेयर बोर्ड कार्यालय के साथ डंगे से नीचे वाले हिस्से से एक अजगर को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन और वन विभाग की टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू किया. इसके बाद विभाग की टीम ने इसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, काफी समय से यह अजगर रिहायशी इलाके खौफ का कारण बन रहा था. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. यह अजगर कई बार दिखा, लेकिन इसे पकड़ा नहीं जा सका था. इसी बीच शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को इसके दोबारा से इसी क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना मिली. ये अजगर सैनिक कल्याण बोर्ड भवन के डंगे के आसपास ही मौजूद था. ऐसे में सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन भी रेस्क्यू टीम का हिस्सा बन गए. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पत्थरों के बीच से निकाल लिया गया.