हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में अवैध खनन, पांच डंपर मालिकों से वसूला 1 लाख 75 हजार जुर्माना - Forest department in Paonta

पांवटा साहिब में रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर (illegal mining in paonta)दी है. इसी कड़ी में भूपपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 डंपर (Fine on five dumpers in Paonta)को सीज कर 1 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

Forest department in Paonta
पांवटा साहिब में अवैध खनन

By

Published : Feb 21, 2022, 4:57 PM IST

पांवटा साहिब:रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर (illegal mining in paonta)दी है. इसी कड़ी में भूपपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 डंपर (Fine on five dumpers in Paonta)को सीज कर 1 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. वन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की भूपपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन का कार्य चल रहा.

विभाग ने छापामारी के दौरान उत्तराखंड नंबर के पांच डंपर को सीज कर जुर्माना वसूला गया. पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए पांच डंपर को सीज कर 175000 रुपए का जुर्माना वसूल किया. उन्होंने बताया की अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं : किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details