हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की खारा व माजरी के जंगलों में दबिश, हजारों लीटर कच्ची शराब की नष्ट - Forest department

पांवटा वन मंडल की दो टीमों ने खारा, कुकड़ों और माजरी के जंगलों मे अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की.

stock of raw liquor
कच्ची शराब का जखीरा किया नष्ट

By

Published : May 6, 2020, 2:28 PM IST

पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध कच्ची शराब माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा. भट्टियों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 ड्रमों सहित 5000 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है.

पांवटा वन मंडल की दो टीमों ने खारा, कुकड़ों और माजरी के जंगलों मे अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की.

वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे वन रक्षक सुरजीत, अनिल, वीरेन्द्र, दीपराम और हरि चंद की टीम ने यह कार्रवाई की. इस दौरान वन क्षेत्रों में अवैध शराब की 9 भट्टियों और 35 ड्रमों मे रखे लगभग 4700 लीटर लाहन(कच्ची शराब) को नष्ट कर दिया गया.

वीडियो.

कार्रवाई के दौरान बर्तन और ट्यूब मे तैयार 50 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की गई. वहीं, भंगाणी स्थित माजरी के जंगलों मे बीओ वाहिद के नेतृत्व मे वनरक्षक वीरेंद्र, बलबीर, ज्योति, वनकर्मी मोहीराम और बहादुर सिह ने 2 भट्टियों और 4 ड्रमों मे रखी 200 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया.

डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि लॉकडाउन के चलते नशा माफिया जंगलों में कच्ची लाहन बनाने का कार्य कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर विभाग हमेशा से ही कार्रवाई करता आ रहा है. उपमंडल पांवटा साहिब के अखाड़ा और बंगाली बीट में वन विभाग की टीम ने 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details