पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने दबिश देकर खारा में चल रही कच्ची शराब बनाने की दो भट्टियों , सात ड्रमों में रखी 850 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है.
850 लीटन लाहन नष्ट
शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे. विभाग की टीम ने दो भट्टियों को तोड़ दिया है. साथ ही 850 लीटर लाहन को नष्ट किया है. वन मंडल अधिकारी कुणाल अग्रिश का साफ कहना है कि वन विभाग की भूमि को अवैध कार्यों के लिए उपयोग नहीं होने दिया जाएगा. अवैध शराब माफिया के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल दिवस पर नाहन में कार्यक्रम का आयोजन, सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत