हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmaur News: शराब के लिए बदनाम सिरमौर का ये जंगल, भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन नष्ट

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के खारा के जंगल इलाके में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही 2 शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है. वहीं,विभागीय कार्रवाई से शराब माफियों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Sirmaur News).

Forest department raid in Paonta Sahib jungle
वन विभाग ने 2 शराब भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन किया नष्ट

By

Published : Aug 21, 2023, 10:00 PM IST

सिरमौर:प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही शराब की दो भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया है. वहीं, टीम की भनक लगने से पहले ही आरोपी कारोबारी मौके से फरार हो गए. बता दें, खारा के जंगल अवैध शराब तैयार करने के लिए बदनाम है.

वन विभाग को मिली थी गुप्त सूचना:मामले की पुष्टि करते हुए वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर छापेमारी की. वहीं, मौके पर देखा तो जंगल के बीच अवैध रूप से शराब की दो भट्टियों में शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद टीम ने दोनों भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया.

कार्रवाई से पहले ही फरार हो जाते हैं आरोपी:बता दें कि अक्सर खारा के जंगल में पुलिस व वन विभाग की टीमें दबिश देकर समय-समय पर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करती आ रही है, लेकिन कुछ ही समय के बाद जंगल में यह अवैध धंधा फिर से पनपने लगता है. वर्षों से यह धंधा चला आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी कार्रवाई से पहले ही फरार हो जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों का नेटवर्क पुलिस व वन विभाग की टीमों से ज्यादा तेज है. यही वजह है कि वह टीमों के पहुंचने से पहले की फरार हो जाते है.

ये भी पढ़ें:करसोग में पकड़ी गई 239 बोतल अवैध देसी शराब, आबकारी एवं कराधान एक्ट में मामला दर्ज

For All Latest Updates

TAGGED:

Sirmaur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details