सिरमौर:प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही शराब की दो भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया है. वहीं, टीम की भनक लगने से पहले ही आरोपी कारोबारी मौके से फरार हो गए. बता दें, खारा के जंगल अवैध शराब तैयार करने के लिए बदनाम है.
वन विभाग को मिली थी गुप्त सूचना:मामले की पुष्टि करते हुए वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर छापेमारी की. वहीं, मौके पर देखा तो जंगल के बीच अवैध रूप से शराब की दो भट्टियों में शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद टीम ने दोनों भट्टियों सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया.