नाहन: सिरमौर जिला के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप से खैर की लकड़ी के 45 नग बरामद किए (Forest Department caught 45 pieces of Khair tree) हैं. टीम ने सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही पिकअप को भी सीज कर दिया गया है. मामले में जांच चल रही है. वन विभाग ने यह कार्रवाई भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अमल में लाई.
जानकारी के अनुसार भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम को खैर की लकड़ी अवैध रूप से ले जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने बिना परमिट खैर के मोछे ले जा रही पिकअप को जांच के लिए रोका. इसमें चालक सहित 2 व्यक्ति सवार थे. तलाशी लेने पर पिकअप में खैर की लकड़ी लोड पाई गई. जिसके बाद पिकअप को चालक समेत माजरी वनखंड कार्यालय में लाया गया.