पांवटा साहिब:वन विभाग की टीम ने बीती रात अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते की. इस कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर सहित 6 ट्रकों को सीज किए और साढ़े 5 लाख रुपये का जुर्माना किया है. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.
जेसीबी मशीन सहित एक ट्रैक्टर व 6 ट्रक सीज
दरअसल उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के केदारपुर में जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही बिना समय गवाएं वन विभाग के बीओ सुमंत, वनरक्षक संदीप, यशपाल व रतन ने छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को पकड़ा जिसे वन विभाग ने सीज किया. उसके बाद वन विभाग की टीम ने हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर के पास नाका लगाया. नाके के दौरान 6 ट्रक अवैध खनन की सामग्री से भरे हुए पकड़े. कागडी कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने 5 लाख 77 हजार 920 रुपये का जुर्माना किया है.