नाहन: खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में विभागीय टीम ने अचानक मीट विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी. विभाग की अचानक हुई दबिश से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम ने निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान किए. यह मीट विक्रेता नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे. (Food Security Department raid in Nahan market)
किसी दुकानदार ने खुले में मीट रखा हुए था, कहीं अनहाइजेनिक तरीके से मीट मिला. साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान नहीं रखा गया था. ऐसे में सभी सातों दुकानदारों के चालान किए गए, जिन्हें अब आगामी कार्रवाई के लिए एडीसी सिरमौर मनेश कुमार के समक्ष रखा जाएगा. बता दें कि मीट विक्रेताओं द्वारा लापरवाही बरतने के संबंध में जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी. (Food Safety Department cut challan of meat vendors)