हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 7 मीट विक्रेताओं के किए चालान, नियमों के मुताबिक नहीं कर रहे थे काम

नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मीट विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा. टीम ने निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान किए. यह मीट विक्रेता नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे. (Food Security Department raid in Nahan market)

Food Security Department nahan
नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग

By

Published : Nov 26, 2022, 5:09 PM IST

नाहन: खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में विभागीय टीम ने अचानक मीट विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी. विभाग की अचानक हुई दबिश से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम ने निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान किए. यह मीट विक्रेता नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे. (Food Security Department raid in Nahan market)

किसी दुकानदार ने खुले में मीट रखा हुए था, कहीं अनहाइजेनिक तरीके से मीट मिला. साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान नहीं रखा गया था. ऐसे में सभी सातों दुकानदारों के चालान किए गए, जिन्हें अब आगामी कार्रवाई के लिए एडीसी सिरमौर मनेश कुमार के समक्ष रखा जाएगा. बता दें कि मीट विक्रेताओं द्वारा लापरवाही बरतने के संबंध में जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी. (Food Safety Department cut challan of meat vendors)

इस पर डीसी सिरमौर आरके गौतम ने संबंधित विभाग को निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. इसके बाद ही टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. उधर पूछे जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नाहन में निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान किए गए, जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए एडीसी सिरमौर के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन बाजार में तीन विभागों की संयुक्त छापामारी, दुकानों पर काम करते मिले इतने बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details