हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में कोरोना से 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम, संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा हुआ 150

सिरमौर जिले में गुरुवार को भी 5 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. यदि मई माह की ही बात करें तो जिले में 20 दिनों के भीतर 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुरुवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से ज्यादातर 42 से 65 आयु वर्ग के लोगों की मौत हुई है.

photo
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 8:26 AM IST

Updated : May 21, 2021, 10:12 AM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिले में गुरुवार को भी 5 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. जिसके बाद संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 150 तक जा पहुंचा है.

20 दिनों के भीतर 84 लोग ने तोड़ा दम

यदि मई माह की ही बात करें तो जिले में 20 दिनों के भीतर 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुरुवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से ज्यादातर 42 से 65 आयु वर्ग के लोगों की मौत हुई है.

367 मरीज हुए ठीक

देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 785 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 230 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि एक ही दिन में 367 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 2491 जा पहुंचा है.

कोविड प्रोटोकॉल का किया जाए सख्ती से पालना

डीसी डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुरूवार को 5 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है. 367 मरीज स्वस्थ हुए है, जबकि 230 मामले कोरोना पॉजीटिव के नए सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के रिकवरी रेट में निरंतर सुधार आ रहा है, लेकिन पाॉजीटिव मामलों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है. डीसी ने एक बार फिर पुनः जिलावासियों से कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की बात को दोहराया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत

Last Updated : May 21, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details