राजगढ़ः हिमाचल में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. सिरमौर जिला भी इसमें पीछे नहीं है. जिला के बडु साहिब में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जाहिर है इसने प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. वहीं लोगों में भी अलग सा डर देखा जा सकता है.
हालांकि कोरोना नेगटिव रिपोर्ट्स दिखाने के बाद ही उन्हें यहां रहने की अनुमति मिली लेकिन अब इन रिपोर्ट्स को शक की नजर से देखा जा रहा है. प्रशासन को संदेह है कि पॉजिटिव होने के बाद आखिर किस व्यक्ति ने गलत रिपोर्ट बनवाई ओर यहां पहुंच गया. इससे इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण फैल गया.
तहसीलदार की अध्यक्षता में फेक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन
स्वास्थ्य विभाग इन सब बिंदुओं पर कार्य कर रहा है. जब कि प्रशासन ने तहसीलदार की अध्यक्षता में एक फेक्ट फाइंडिंग कमेटी का भी गठन किया है जो पूरे प्रकरण की जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी.
एसडीएम ने दी मामले की जानकारी
एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि बडू साहिब में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मामले आना गंभीर विषय है. इसमें बड़े स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश है. बडू साहिब में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कार्य में लगी है. इसमें कहां व किस स्तर पर लापरवाही हुई इसकी जांच की जा रही है. तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी जांच प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें-बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर