नाहन: जिला सिरमौर में शनिवार शाम कोरोना पॉजीटिव के 5 ओर मामले सामने आए हैं. लिहाजा अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 23 हो गई है. शनिवार को पॉजीटिव पाए गए पांचों लोग पांवटा साहिब के संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए थे.
दरअसल शनिवार को जिला से कुल 246 नए सैंपल जिसमें एक रिपीट सैंपल भी शामिल हैं, जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें से 239 नेगेटिव व 5 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं, जबकि एक रिपीट मामला भी निगेटिव आया है. वहीं, एक मामला इन प्रोसेस है.
आज पॉजीटिव आए मामलों में सभी पुरुष हैं, जिनकी आयु 20 वर्ष, 21 वर्ष, 24 वर्ष, 32 वर्ष और 40 वर्ष है. ये सभी सभी वैली आयरन धौलाकुआं के कर्मचारी हैं, जो 14 जुलाई को बिहार के छपरा से जिला में आए थे और सभी को पांवटा साहिब में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. इन सभी को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है.