नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से छोटे बच्चों की घरों में देखभाल को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में आशा व हेल्थ वर्करों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में आशा वर्करों को छोटे बच्चों की घर पर देखभाल सहित अन्य कई विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आशा व हेल्थ वर्कर्स इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें राज्य व जिला स्तर के प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं.
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आशा वर्करों को छोटे बच्चों की देखभाल करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सकता है, बारे भी आशा वर्करों को टिप्स दिए जा रहे हैं, यह प्रशिक्षण पांच दिन तक चलेगा.
दो दिन हेल्थ वर्कर्स की भी होगी ट्रेनिंग