हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर की पहली हिम ईरा शाॅप नाहन में शुरू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने किया शुभारंभ - आयुर्वेदिक अस्पताल

दिल्ली गेट के पास सिरमौर की पहली हिम ईरा शॉप का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल व डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी भी मौजूद रहे.

Rajiv Saizal
डॉ. राजीव सैजल.

By

Published : Aug 16, 2020, 9:34 AM IST

नाहन:जिला मुख्यालय के दिल्ली गेट के पास सिरमौर की पहली हिम ईरा शॉप का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल व डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी भी मौजूद रहे.

दरअसल, कोविड-19 के चलते स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक उत्पादों को बेचने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड स्तर पर हिम ईरा की शॉप खोली जाएं, ताकि लोगों का रूझान प्रकृति की ओर बढ़ सके.

वीडियो.

इसी के मद्देनजर जिला सिरमौर में यह पहली शॉप खोली गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाता है, जिनमें आत्मनिर्भरता लाने के लिए नाहन में हिम ईरा शॉप खोली गई है.

इस शॉप में रखे गए सभी प्रोडक्ट महिलाओं द्वारा तैयार किए गए है, जोकि प्राकृतिक प्रोडक्ट है. कोई भी ऐसा उत्पाद नहीं है, जिसका इस्तेमाल घर में न हो सके और जिसका कोई नुकसान हो. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक ओर जहां आत्मनिर्भरता लाने के इरादे से यह शॉप कारगर साबित होगी. वहीं, दूसरी ओर प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल हो सकेगा.

इस हिम ईरा शॉप का संचालन आम्बवाला-सैनवाला ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह शगुन द्वारा किया जाएगा. साथ ही इस समूह की सदस्य यहां आयुर्वेदिक अस्पताल की कैंटीन का भी संचालन करेंगी, ताकि स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके.

ये भी पढ़ें:नाहन आयुर्वेदिक अस्पताल की पहली मंजिल कोविड-19 को समर्पित, छत पर होगी प्राकृतिक मड थैरेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details