हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां लगा है हिमाचल का पहला 200 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट, जानें इसकी खासियत

सिरमौर जिला के बडू साहिब में सौर ऊर्जा पर आधारित एक सोलर प्लांट लगाया गया, जिससे यहां प्रतिदिन करीब 5500 लोगों के लिए दो समय का खाना सौर ऊर्जा के माध्यम से बनाया जा रहा है और लगभग एक लाख रुपये की गैस और बिजली की बचत की जा रही है.बडू साहिब में ऊंची चोटी पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर इसे लंगर हॉल में प्रयोग किया जाता है साथ ही यहां के कॉलेज व विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अस्पताल में भी इस्तेमाल किया जाता है.

first 200 kw solar power plant in sirmaur, हिमाचल का पहला 200 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट
सोलर प्लांट

By

Published : Jan 12, 2020, 5:58 PM IST

नाहन:भारत सरकार ऊर्जा संरक्षण को लेकर प्रयासरत हैं और नवीनीकरण मंत्रालय सौर ऊर्जा के प्रयोग को लोकप्रिय बनाने में कार्य कर रहा है. इसी दिशा में सिरमौर जिला के बडू साहिब में सौर ऊर्जा पर आधारित एक सोलर प्लांट लगाया गया, जिससे यहां प्रतिदिन करीब 5500 लोगों के लिए दो समय का खाना सौर ऊर्जा के माध्यम से बनाया जा रहा है और लगभग एक लाख रुपये की गैस और बिजली की बचत की जा रही है.

बडू साहिब में ऊंची चोटी पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर इसे लंगर हॉल में प्रयोग किया जाता है. साथ ही यहां के कॉलेज व विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अस्पताल में भी इस्तेमाल किया जाता है. बडू साहिब अकाल अकादमी अब इसे बढ़ाकर 200 किलोवाट से अधिक ले जाने का प्रयास कर रही है, ताकि यहां के सभी संस्थानों की बिजली आपूर्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से हो सके.

बातचीत करते हुए कलगीधर ट्रस्ट के महासचिव काका वीर सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट से 5000 से अधिक लोगों का खाना बडू साहिब में बनता है. इसके हिट करीब 220 डिग्री तक पहुंच जाती है. इससे इस इलाके में गैस व बिजली की बचत की जा रही है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा प्लांट को यदि लगाया जाए तो यह बहुत ही लाभदायक है.

वीडियो.

काका वीर सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों से यह बेहतर प्रोजेक्ट है, जिसके तहत सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाती है. यह प्लांट वातावरण को भी शुद्ध रखता है, क्योंकि इससे कोई धुंआ नहीं निकलता. यदि इस तरह के प्लांट लगाए जाए तो जंगल भी सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा, जिससे हमारा हिमाचल और अधिक सुंदर बनेगा. उन्होंने सभी संस्थाओं से ऐसे प्रोजेक्ट लगाने का आग्रह किया है.

काका वीर सिंह ने दावा किया कि यह प्रदेश का पहला सोलर प्लांट है और इसे बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है. दूर-दूर से लोग यह प्लांट देखने भी आते हैं और यह ऊर्जा बचत में एक बहुत अच्छा कदम है.

ये भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, हिमाचल की हरलीन देओल शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details