नाहन:भारत सरकार ऊर्जा संरक्षण को लेकर प्रयासरत हैं और नवीनीकरण मंत्रालय सौर ऊर्जा के प्रयोग को लोकप्रिय बनाने में कार्य कर रहा है. इसी दिशा में सिरमौर जिला के बडू साहिब में सौर ऊर्जा पर आधारित एक सोलर प्लांट लगाया गया, जिससे यहां प्रतिदिन करीब 5500 लोगों के लिए दो समय का खाना सौर ऊर्जा के माध्यम से बनाया जा रहा है और लगभग एक लाख रुपये की गैस और बिजली की बचत की जा रही है.
बडू साहिब में ऊंची चोटी पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर इसे लंगर हॉल में प्रयोग किया जाता है. साथ ही यहां के कॉलेज व विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अस्पताल में भी इस्तेमाल किया जाता है. बडू साहिब अकाल अकादमी अब इसे बढ़ाकर 200 किलोवाट से अधिक ले जाने का प्रयास कर रही है, ताकि यहां के सभी संस्थानों की बिजली आपूर्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से हो सके.
बातचीत करते हुए कलगीधर ट्रस्ट के महासचिव काका वीर सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट से 5000 से अधिक लोगों का खाना बडू साहिब में बनता है. इसके हिट करीब 220 डिग्री तक पहुंच जाती है. इससे इस इलाके में गैस व बिजली की बचत की जा रही है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा प्लांट को यदि लगाया जाए तो यह बहुत ही लाभदायक है.