हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में स्पोर्ट्स शूज की दुकान में लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर राख - दुकान में आग

सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के राजपुर के मुख्य बाजार में स्थित एक स्पोर्ट्स शूज की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की यह घटना बीती रात लगभग 11 बजे बताई जा रही है. इस घटना में दुकानदार को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है.

fire incident
fire incident

By

Published : Aug 26, 2020, 10:48 PM IST

पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के राजपुर के मुख्य बाजार में स्थित एक स्पोर्ट्स शूज की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की यह घटना बीती रात लगभग 11 बजे बताई जा रही है और दुकानदार को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है.

दुकान के मालिक मनोज ने बताया कि हर रोज की तरह दुकान को बंद करके चला गया था और घर आने के बाद रात को उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान में आग लगी है. दुकान पर पहुंचने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

वीडियो

वहीं, राजपुर पंचायत के उपप्रधान जॉनी सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है. लगभग चार से पांच लाख कानुकसान हो चुका है. बड़ी मुश्किल से दुकान का काम शुरू किया था, ऐसे में इस युवक को काफी नुकसान हुआ है. पंचायत उपप्रधान ने प्रभावित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है.

मौके पर पहुंचे पटवारी पंकज गुप्ता ने भी मामले की जांच की. पटवारी ने भी पाया कि दुकानदार का करीबन पांच लाख का नुकसान हुआ है, रिपोर्ट तैयार कर पटवारी ने दुकानदार को आश्वासन दिया कि उन्होंने उन्हें मुआवजा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें:रिश्वतखोर कानूनगो के खिलाफ जांच तेज, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details