हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर से लकड़ी के मकान में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर हुआ राख - himachal news

देवदार की लकड़ी के इस मकान के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. इसके अलावा मकान में रखा सामान राशन, कपड़े व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया.

लकड़ी के मकान में लगी आग
लकड़ी के मकान में लगी आग

By

Published : Oct 1, 2020, 10:27 AM IST

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र में एक लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों की सूझबूझ से कई मकान जलने से बच गए. बताया जा रहा है कि भरली गांव के जग्गी राम का मकान जलकर राख हो गया.

देवदार की लकड़ी के इस मकान के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. इसके अलावा मकान में रखा सामान राशन, कपड़े व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. गांव के श्यामलाल पोंडवीड से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रात को घर में रखा गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे घर में आग लग गई.

ग्रामीणों ने किसी तरह जलते सिलेंडर को बाहर फेंक दिया. इसके बाद गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया. पीड़ित के घर को हादसे में लाखों का नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

इस बारे में पांवटा तहसीलदार कपिल तोमर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर पटवारी भेज कर निरीक्षण किया जाएगा और परिवार को हुई हानि की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details