हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा बस स्टैंड पर निजी बस में लगी आग, लोगों में मची अफरा तफरी - Fire in private bus at Paonta

पांवटा साहिब बस स्टैंड (Paonta Sahib bus stand) बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब बस स्टैंड पर खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लोगों में दहशत मच गई और लोग ओर इधर-उधर भागने लगे. बस में आग लगते ही आसपास के लोगों ने बिना समय गवाएं आग को काबू किया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया.

Paonta Sahib bus stand
पांवटा बस स्टैंड

By

Published : Jun 1, 2022, 8:57 PM IST

पांवटा साहिब:पांवटा साहिब बस स्टैंड (Paonta Sahib bus stand) बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब बस स्टैंड पर खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लोगों में दहशत मच गई और लोग ओर इधर-उधर भागने लगे. बस में आग लगते ही आसपास के लोगों ने बिना समय गवाएं आग को काबू किया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी मुताबिक बुधवार को पांवटा साहिब के बस स्टैंड पर अचानक एक प्राइवेट बस में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बिना समय गवाएं आग को बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों में दहशत मच गई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण तो पता नहीं, फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.

पांवटा बस स्टैंड

बता दें कि यहां पर सरकारी बसों का पेट्रोल पंप भी की है. अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जात तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन लोगों की सूज भुज से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि न्यू कपूर बस जैसे ही सतोन से पांवटा बस स्टैंड पर पहुंची तभी सवारियों को उतारने के बाद अचानक आग लग (Fire in private bus at Paonta) गई. गनीमत यह रही कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details