हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: घर पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

शुक्रवार दोपहर कांटी मश्वा पंचायत के खलियांटी में भी रणजीत सिंह कंवर के घर पर अचानक आग लग गयी. इस आग के बीच में परिवार भी आग के बीच फंस गया, जिन्हें आग के बीच बाहर निकाला गया.

fire in Home at Kanti Mashwa paonta sahib
कांटी मश्वा में घर पर लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 9:10 PM IST

पावंटा साहिबःपावंटा साहिब मेंआग लगने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो दिनों में रेणुका और पावंटा वन मंडल मे कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार दोपहर कांटी मश्वा पंचायत के खलियांटी में भी रणजीत सिंह कंवर के घर पर अचानक आग लग गयी. इस आग के बीच में परिवार भी आग के बीच फंस गया, जिन्हें आग के बीच बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड

परिवार को बड़ा नुकसान

रणजीत सिंह और उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों से पहले गोशाला मे बंधे पशुओं को बचाया और फिर अपने आशियाने को बचाने मे जुट गये. इस दौरान स्थातीन गोशालाएं आग की भेंट चढ़ गई, लेकिन रिहायश मकान को किसी तरह जलने से बचा लिया. इस आग की घटना से परिवार को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है.

नुकसान का लिया जाएगा जायजा

कांटी मश्वा पंचायत के प्रधान काहन सिंह ने मांग की है कि राजस्व विभाग मौके का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट बनाएं, ताकि पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके. तहसीलदार कमरऊ नरौत्तम लाल ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details