हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में जंगल की आग ने मचाई तबाही, धूं-धू कर जली वन संपदा - भीषण अग्निकांड

जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में अचानक आग लग गई जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोलन से फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

जंगल में लगी आग

By

Published : Jun 2, 2019, 3:10 PM IST

नाहन: प्रदेश में जंगलों में आग लगने की घटनाएं का क्रम लगातार जारी है. जंगलों में आगजनी से करोड़ों रुपये की वन संपदा को हो रहे नुकसान के साथ साथ जंगलों में रहने वाले जीव-जंतु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. रविवार देर रात सिरमौर जिला के राजगढ़ में भी चीड़ के जंगल में अचानक आग लग गई.

जंगल में लगी आग

जंगल में लगी इस आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. ये भीषण अग्निकांड राजगढ़ के नगर पंचायत के कार्यालय के पास का है. जहां आग ने चीड़ के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैलने लगी और आर्य समाज मंदिर तक पहुंच गई.

जंगल में लगी आग

देखते ही देखते आग रिहायशी इलाकों तक फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी. देर रात करीब 12 बजे सोलन से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां राजगढ़ पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.

जंगल में लगी आग

ये भी पढ़ें - आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ले सकती है प्रदेश सरकार, लाखों की वन संपदा हो चुकी है राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details