हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्रिलोकपुर में गौशाला में भड़की आग, बुरी तरह झुलसे 3 मवेशियों में से 1 की मौत - nahan latest news

त्रिलोकपुर में एक गौशाला में अचानक आग लगने से हजारों रूपए का नुक्सान हो गया. आगजनी में बुरी तरह से झुलसे 3 मवेशियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. आग इतनी अधिक भड़क चुकी थी कि फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

त्रिलोकपुर में गौशाला में भड़की आग
Fire in Cowshed in Trilokpur

By

Published : Oct 25, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 7:24 PM IST

नाहन:विधानसभा क्षेत्र नाहन के अंतर्गत त्रिलोकपुर में एक गौशाला में अचानक आग लगने से हजारों रूपए का नुक्सान हो गया. आगजनी में बुरी तरह से झुलसे 3 मवेशियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. आग इतनी अधिक भड़क चुकी थी कि फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आगजनी की यह घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास पेश आई. अचानक स्थानीय निवासी मामराज पुत्र मातूराम की गौशाला में आग भड़क गई. देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैल गई. तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई.

वीडियो.

इसी बीच त्रिलोकपुर मेले में तैनात नाहन फायर बिग्रेड की टीम लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आगजनी की इस घटना में गौशाला मालिक को करीब 50 हजार रूपए का नुक्सान उठाना पड़ा. वहीं इस घटना में 3 मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई. फायर बिग्रेड की टीम में फायरमैन परविंद्र कुमार, तपेंद्र सिंह व चालक रामेश्वर दत्त शामिल रहे.

नाहन फायर बिग्रेड टीम के लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार ने बताया कि त्रिलोकपुर मेले में फायर बिग्रेड की टीम की तैनाती की गई थी. इसी बीच आगजनी की एक घटना पेश आई. मामराज प्रजाति के गौशाला में भीषण आग लगी थी. कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया.

आगजनी की इस घटना में गाय के एक बछड़े की जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि एक गाय 70 प्रतिशत व एक घोड़ी 40 प्रतिशत झुलस गई. पशुपालन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंची झुलसे मवेशियों का उपचार किया. आगजनी की घटना में करीब 50 हजार रूपए का नुक्सान हुआ है.

उन्होंने बताया कि मेले की वजह से भी आग पर काबू पाने में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग से नुक्सान को कम से कम करने के प्रयास किए गए. कुल मिलाकर आगजनी की इस घटना में काफी नुक्सान हुआ है और गौशाला मालिक मामराज ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details