हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन के महक रेस्टोरेंट में लगी आग, नुकसान का किया जा रहा आकलन - नाहन में महक रेस्टोरेंट में लगी आग

हिमाचल प्रदेश के जिला नाहन में आज सुबह अचानक महक रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

महक रेस्टोरेंट में लगी आग.
महक रेस्टोरेंट में लगी आग.

By

Published : Mar 5, 2023, 12:17 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान के साथ स्थित महक रेस्टोरेंट में सुबह सवेरे भयंकर आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग रेस्टोरेंट में रखें सिलेंडरों तक नहीं पहुंची, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. आगजनी की भेंट चढ़े रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चलती है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.

जानकारी के अनुसार सुबह किसी व्यक्ति ने बंद पड़े रेस्टोरेंट्स धुआं निकलता देखा गया. देखते ही देखते पूरा रेस्टोरेंट्स आग के शोलों में बदल गया. रेस्टोरेंट में अचानक आग लगने की सूचना रेस्टोरेंट के मालिक कुनाल सचदेवा को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. कुनाल सचदेवा ने घटनास्थल पर आते आते ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी. मौके पर पहुंच कर जैसे ही रेस्टोरेंट का शटर खोला गया, तो आग ने अंदर तांडव मचा रखा था.

महक रेस्टोरेंट में लगी आग.

अच्छी बात तो यह रही कि आग रेस्टोरेंट की रसोई तक नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि यदि यह आग रसोई तक पहुंच जाती है, तो वहां रखे सिलेंडर आग पकड़ सकते थे या फिर ब्लास्ट भी हो सकता था. सिलेंडरों की संख्या 4 से 5 तक बताई गई. ऐसे में बड़ा हादसा पेश आ सकता था. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया.

आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन मौके पर 3 एसी, रेफ्रिजरेटर, पंखे, क्रोकरी का सारा सामान रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ पूरी सीलिंग जलकर राख हो चुकी है. अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचे प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एक बड़ा हादसा बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि नुकसान की डिटेल रेस्टोरेंट के मालिक से ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला के रामपुर में भीषण आग्निकांड, पागीधार में 3 मंजिला मकान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details