हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब: कॉटन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान - नाहन में फैक्ट्री में लगी आग

कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर स्थित शिवम कोट्स स्पिन उद्योग में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड से 900 के करीब कॉटन के बंडल जलकर राख हो गए.

fire breaks out in cotton factory , sirmaur
शिवम कॉटन फैक्ट्री

By

Published : Oct 9, 2020, 5:16 PM IST

नाहन:कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर स्थित एक उद्योग में भीषण अग्निकांड हुआ है. हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग के चलते फैक्टरी प्रबंधन को 40 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है.

जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे अग्निशमन विभाग को शिवम कोट्स स्पिन उद्योग में आग लगने की सूचना मिली. इसके पांच मिनट बाद ही दमकल विभाग के कर्मी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे. रातभर काफी मशक्कत के बाद विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

इस अग्निकांड से 900 के करीब कॉटन के बंडल जलकर राख हो गए. वहीं, शेड को भी भारी नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कि सुबह के समय भी कोटन में हल्की फुल्की आग लग रही थी. जिस पर काबू पाने के लिए विभाग के कर्मी मौके पर तैनात रहे.

उधर कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी रातभर आग बुझाने में डटे रहे. फायर स्टेशन नाहन से भी एक फायर टेंडर रात को ही मौके पर बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details