नाहन:पांवटा साहिब में एफडी व आरडी करवाकर रकम पर मोटा ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए एकत्रित कर फरार हुए फाइनेंस कंपनी के संचालक की शिकायत लोगों ने एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा से की है.
दरअसल पांवटा साहिब क्षेत्र में करीब 700 लोगों को उक्त कंपनी ने करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. लिहाजा संबंधित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिरमौर से मिला और उनसे इस मामले में जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई.
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पांवटा साहिब में कार्यालय खोल निवेश करने वाली आरएफबीई कंपनी आरडी व एफडी का काम करती थी. कुछ समय तक राशि मिलती रही, लेकिन अब कंपनी ने पांवटा साहिब में अपना कार्यालय जून 2019 से बंद कर दिया है. करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार हैं.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में एसपी सिरमौर से मुलाकात की गई है और उन्हें एक लिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई है. वहीं, करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के प्रवेश द्वार पर होगा बिंदल का भव्य स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचेंगे गृह निर्वाचन क्षेत्र