हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग - किसानों ने दिया अनुशासन का परिचय

फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान अनुशासन का परिचय दिया था. कई रास्तों से दिल्ली आए और फिर अपने-अपने स्थानों को वापस लौट गए. फिर भी उनके खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई की गई है.

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 24, 2021, 3:37 PM IST

पांवटा साहिब: फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. कमेटी के संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी का कहना है कि पिछले 88 दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लाखों किसान आंदोलनरत हैं.

देश के अन्य भागों में भी करोड़ों किसान अलग-अलग तरीके से आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. किसान अपनी भूमि को बचाने का संघर्ष कर रहे हैं. किसानों की पीड़ा को समझते हुए राष्ट्रपति भवन के दरवाजे किसानों के प्रतिनिधियों के लिए खोल दें, ताकि वह अपनी पीड़ा को अपने शब्दों में बयां कर सकें.

वीडियो

किसानों ने दिया अनुशासन का परिचय

अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान अनुशासन का परिचय दिया था. कई रास्तों से दिल्ली आए और फिर अपने-अपने स्थानों को वापस लौट गए. फिर भी उनके खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई की गई है.

वहीं, पांवटा तहसीलदार ने बताया कि फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे देश के राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी पड़ेगी और भारी, संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट-2019 को मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details