पांवटा साहिबःनिर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के सबसे बड़ी चौक बद्रीपुर चौक में फाइट फॉर फार्मर ने एक स्टॉल लगाया गया. नेशनल हाईवे सड़क पर चल रहे छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर फूलों की बौछार के साथ-साथ स्टिकर भी लगाया गया. किसान आंदोलन के बारे में अपील की गई. इस दौरान फाइट फॉर फार्मर कमेटी द्वारा हर वाहन चालक से गुजारिश की गई कि यहां से गुजरते समय हॉर्न बजाकर निकलें और आंदोलन को अपना समर्थन दें.
हर छोटे-बड़े वाहनों को रोककर किसानों को समर्थन देने की अपील
फाइट फॉर फार्मर कमेटी के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किया गया. जिससे किसी को भी परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि आंदोलन समर्थक एक जन जागरण अभियान के तहत सभी आने-जाने वाले वाहनों को किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपील की गई तथा किसान लाखों की संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर ठंड में बैठे हैं.