हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मशरूम उद्योग में बन रही खाद बनी लोगों के लिए परेशानी, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

सूर्य कॉलोनी के समीप एक मशरूम उद्योग में इन दिनों बन रही खाद लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. इस बदबूदार खाद के कारण वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है. मशरूम उद्योग में बनाई जा रही बदबूदार खाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए बीमारियों को न्योता दे रही है. प्रशासन जल्द से जल्द इस परेशानी का समाधान करें. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी पवन शर्मा से बताया कि मौके पर कनिष्ठ अभियंता की टीम पहुंची थी. उद्योग को नोटिस जारी कर दिया गया है.

खाद
खाद

By

Published : Nov 10, 2020, 4:05 PM IST

पांवटा साहिब: सूर्य कॉलोनी के समीप एक मशरूम उद्योग में इन दिनों बन रही खाद लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. लोगों का कहना है कि कोरोना के साथ-साथ मशरूम उद्योग की इस बदबूदार खाद के कारण वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. एक तरफ कोरोना के डर से लोग पहले ही परेशान है. वहीं, दूसरी ओर इस बदबूदार खाद से लोगों को बिमारियां भी हो सकती है.

इस उद्योग के साथ लगती कॉलोनियों, डिफेंस कॉलोनी, शुभ खेड़ा सूर्या कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय महिला का कहना है कि कुछ महिलाएं इकट्ठा होकर उद्योग के मालिक के खिलाफ प्रशासन को शिकायत दे चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मशरूम उद्योग में बनाई जा रही बदबूदार खाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए बीमारियों को न्योता दे रही है. प्रशासन जल्द से जल्द इस परेशानी का समाधान करें.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:वन्य प्राणियों के रेस्क्यू की राह आसान, वन विभाग फील्ड कर्मचारियों को देगा विशेष ट्रेनिंग

अतर सिंह चौहान ने बताया कि उद्योग के साथ कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग रहते है,जो इस बदबूदार खाद से प्रभावित हो रहे हैं. बुजुर्ग लोगों और बच्चों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. अतर सिंह ने बताया कि पिछले 7 दिनों से यहां पर खाद बनाई जा रही है, लेकिन असल में यह मशरूम प्लांट है. स्थानीय लोगों ने मिलकर पॉल्यूशन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और उद्योग के खिलाफ कार्रवाई करवाई.

वहीं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पांवटा के अधिकारी पवन शर्मा से बताया कि मौके पर कनिष्ठ अभियंता की टीम पहुंची थी. उद्योग को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे आने वाले समय में लोगों को समस्या ना हो.

पढ़ें:गिरीपार के क्षेत्रों में अदरक की फसल तैयार, कम दाम मिलने से किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details