नाहन: सिरमौर जिले के किसानों को कोरोना संकट काल के बीच बड़ी राहत मिली है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने किसानों से इस साल रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की खरीद की. जानकारी के मुताबिक गेहूं खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए.
दरअसल कोरोना संकट के चलते इस साल किसानों को पांवटा साहिब के साथ-साथ कालाअंब में ही सुविधा उपलब्ध कराई गई दोनों जगहों पर एफसीआई के माध्यम से हजारों क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जिससे किसानों ने मुश्किल की इस घड़ी में बड़ी राहत की सांस ली. कृषि विभाग की मानें तो पहले की अपेक्षा इस साल एफसीआई ने जिले में अब तक सबसे अधिक गेहूं की खरीद की है.
आज तक नहीं हुई इतनी खरीदी
सिरमौर जिले के कृषि उपनिदेशक डॉ राजेश कौशिक ने बताया कि सिरमौर में इस वर्ष एफसीआई ने गेहूं की खरीद पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी ज्यादा की. पिछले साल जहां 8780 क्विंटल गेहूं की खरीद एफसीआई ने की थी. वहीं, इस वर्ष पांवटा साहिब अनाज मंडी में 20024 क्विंटल गेहूं की खरीद 21 मई तक की जा चुकी है. इसके अलावा कालाअंब में भी इस वर्ष एफसीआई ने 857 क्विंटल गेहूं खरीदी. कुल मिलाकर सिरमौर में 20881 क्विंटल एससीआई ने अभी तक गेहूं की खरीदी की है.
कृषि उपनिदेशक कौशिक ने बताया कि सिरमौर में आज तक के इतिहास में इतनी बड़ी खरीद कभी नहीं हुई थी. यह एफसीआई और किसानों के लिए बहुत ही अच्छा रहा. किसानों ने पहले ही दिन जो सेल की थी, उसका अगले दिन खातों में भुगतान कर दिया गया. कुल मिलाकर कोरोना संकट के बावजूद सिरमौर जिले के किसानों को जहां बड़ी राहत मिली है. वहीं, एफसीआई ने भी जिले में गेहूं खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
ये भी पढ़ें:ठंडा' पड़ा आइसक्रीम कारोबार, करोबारियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता